PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ब्लॉक नर्सिंग एसोसिएशन की कार्य कारिणी स्नेह मिलन आयोजित
तखतगड 16 नवंबर (खीमाराम मेवाडा) रविवार को सांडेराव हाईवे मार्ग स्थित मारुती नंदन होटल पर ब्लॉक नर्सिंग एसोसिएशन की कार्य कारिणी स्नेह मिलन मीटिंग रखी गई..
मीटिंग की अध्यक्षता राम चंद्र सीनियर् नर्सिंग ऑफिसर ने की.. विशिष्ट अतिथि पद पर असलमजी छीपा सेवा निवृत सीनियर् नर्सिंग ऑफिसर और रतनसिंह राजपुरोहित सेवा निवृत सीनियर् नर्सिंग ऑफिसर एवं ब्लॉक सुमेरपुर ऑफिस से प्रमोद गिरी बी पी एम ने स्नेह मिलन मे उपस्थिति दी l
सभी की भोजन व्यवस्था हीरालाल सीनियर् नर्सिंग ऑफिसर तखतगढ़ और भंवर नर्सिंग ऑफिसर एस डी एच सुमेरपुर ने की l
आगामी मीटिंग मे भोजन व्यवस्था घोषणा शेषारामजी सीनियर् नर्सिंग ऑफिसर कोसेलाव की तरफ से घोषणा हुई है l
आगामी दिवस मे पुरे ब्लॉक की जनरल मीटिंग आयोजित होगी l
मीटिंग मे आय व्यय का ब्यूरा पेश किया गया तथा खर्च मित्वयता से करने की विचार विमर्श हुआ l
ब्लॉक् ऑफिस की तरफ से दिसंबर माह मे विशेष समस्या निवारण मीटिंग रखी जाएगी जिसमे सभी को दो प्रति मे शिकायत कॉपी समस्या निवारण हेतु प्रस्तुत करने का आह्वान किया गया है l जिस पर कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी l मीटिंग मे सभी की उपस्थिति का निवेदन किया l
