PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जाखा नगर निवासी हंसाराम मीणा की 20 साल की बेटी वर्षा पत्नी शिवाराम मीणा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतरवाया और मृतका की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाई। मृतका के परिजनों ने बताया कि वर्षा की करीब एक साल पहले बिठूड़ा पीरान गांव निवसी शिवाराम मीणा से शादी हुई थी। पिछले कुछ माह से वर्षा जाखानगर अपने पीहर में ही थी।
हमेशा की तरह मंगलवार रात को सभी सो गए। बुधवार सुबह उठकर देखा तो वर्षा का शव फंदे पर झूल रहा था। वर्षा की शादी को अभी सात साल भी नहीं हुए थे। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सुमेरपुर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पाली में एक 20 साल की विवाहिता ने पीहर में फंदा लगाकर जान ने दी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की और मामले की जांच एसडीएम सुमेरपुर कर रहे है।