
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्री लिखमीदासजी महाराज माली समाज सेवा ने कार्यभार नवीन अध्यक्ष को सौंपा
तखतगढ 21 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) श्री लिखमीदास जी महाराज माली समाज सेवा संस्थान, सुमेरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार शाम को बाण माता मंदिर परिसर में संरक्षक रुपाराम परिहार के नेतृत्व में बैठक आयोजित कि गई पूर्व कार्यकारिणी के रुप में संस्था के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल गोयल सचिव घीसूलाल परमार कोषाध्यक्ष मोहनलाल परिहार ने नवीन कार्यकारी के पदाधिकारी रूप में संरक्षक रुपाराम परिहार संरक्षक चंपालाल गहलोत अध्यक्ष रमेश गहलोत सचिव नारायण लाल गहलोत कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल गहलोत को पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल गोयल की कार्यकारिणी ने श्री लिखमीदासजी महाराज माली समाज सेवा संस्थान के नवीन कार्यकारिणी को विधिवत रूप से संस्था के भूखंड के मुख्य दस्तावेज के रूप में मूल पट्टा व रजिस्ट्रेशन विधान की मूल प्रति संस्था के पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में कैश बैलेंस राशि 8, 64, 817 लाख रुपए 8 लाख 64 हजार 8 सो 17 रुपए वह सुमेरपुर कोऑपरेटिव मर्केंटाइल बैंक में6038 रुपए कैश बैलेंस पड़ा है।
वही 3,75000 लाख रुपए भामाशाह के बकाया राशि है व बैंक पासबुक के साथ कुल रकम 12 लाख 45 हजार 855 रुपए का हिसाब किताब सौंपा गया पद और कार्यभार का चार्ज सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के लेखा-जोखा, दस्तावेज़ राशिद बुक स्टांप मुहर और पद जिम्मेदारियों को नये अध्यक्ष रमेश गहलोत व कार्य कारिणी को सुपुर्द किया। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठजनों, सदस्यों और युवाओं ने इस लोकतांत्रिक परिवर्तन प्रक्रिया की सराहना की और नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं। श्री लिखमीदासजी महाराज सेवा संस्था की पूर्व कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए संस्था की प्रगति के लिए निरंतर सहयोग की बात कही। समारोह में नई कार्यकारिणी ने भी समाज के उत्थान हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर ताराराम देवड़ा, मांगीलाल परिहार ,मोहनलाल परिहार, देवाराम शुन्देशा, मेहन्द्र परिहार, प्रकाश गोयल गुलाबचन्द्र गेहलोत ,मेहन्द्र गेहलोत, मदनलाल परिहार, अशोक देवडा,प्रवीण गेहलोत, चम्पालाल परिहार, रमेश माली, दिपक गेहलोत ,