PALI SIROHI ONLINE
विद्यारम्भ संस्कार में 56 बालकों को अभिभावकों द्वारा हवन में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियाँ दिलवाई
तखतगढ 2 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक, सुमेरपुर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मानव जीवन में 16 संस्कारो में से एक महत्वपूर्ण विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उच्च माध्यमिक प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी व उनकी धर्मपत्नी जया त्रिवेदी, रितेश नागर, उषा नागर एवं नटवर गोमतीवाल द्वारा माँ सरस्वती, ओउम् व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। विद्यारम्भ संस्कार में प्राथमिक प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार व सहायक प्रधानाचार्या वीनू सोलंकी द्वारा 56 बालकों को उनके माता-पिता सहित हवन कुण्ड़ के समक्ष तिलक लगाकर, माला पहनाकर आसन पर विराजित किया गया। पंडित जी द्वारा हवन कुण्ड़ो के समक्ष बालकों व अभिभावकों द्वारा हवन में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियाँ दिलवाई गई। अंत में समीति अध्यक्ष मीठालाल रांका, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र लुणिया व बजरंग दल, सुमेरपुर प्रकरण संयोजक प्रकाश वैष्णव द्वारा बालकों को स्लेट पर ऊँ एवं श्री राम लिखवाकर व उन्हे स्कूल बैग, पुस्तक सामग्री व मिष्ठान वितरित करके उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गई।
प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि अपने जीवन में महत्वपूर्ण कार्य मुहूर्त देखकर करते है लेकिन आधुनिक जीवनशैली में हम इस महत्वपूर्ण विद्यारम्भ संस्कार का महत्व भूल गए है। प्राचीनकाल में बालक की शिक्षा विद्यारम्भ संस्कार द्वारा ही प्रारम्भ की जाती थी। इस दिन माँ सरस्वती का जन्म दिवस होने व उनकी विशेष कृपा होने के कारण इस संस्कार की श्रेष्ठ शुरूआत मानी जाती है जो बालक के जीवन के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण होती है।
इस अवसर पर दुर्गेश, शारदा कुमारी, कविता कुमारी, चेतना कुमारी, शीतल शर्मा, राधा प्रजापत, वीरेन्द्र यादव, महेश कुमार, श्रवण बारोलिया, छगनलाल राठौड़, छगनलाल परिहार, सुरज कुमार, रणवीर सिंह, नारायणलाल, दिनेशचन्द्र, दिनेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार, धन्नाराम देवासी आदि उपस्थित रहे।

