PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- सुमेरपूर में एक यूको बैंक के अंदर तक चोर घुस गए। ब्रांच मैनेजर भावना पत्नी गोविंद राने ने मामला दर्ज करवाया। चोरो ने उन्होंने बैंक में रखे कैश वॉल्ट की दीवार को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सुबह जब बैंक मैनेजर को घटना की जानकारी हुई तो उन्हें थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युकों बैंक की ब्रांच मैनेजर भावना पत्नी गोविंद राने ने 9 दिसम्बर को थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 8 दिसम्बर की रात को चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया। बैंक खोला तो अंदर घुसते ही पासबुक प्रिंटर मशीन खुली हुई मिली। प्रिंटर बाहर निकालकर उसके पुर्जे खोले गए थे। साथ ही चेक ड्राप बॉक्स का ताला गायब था। कैश वॉल्ट के नजदीक जाने पर दीवार पर किसी औजार से कुरदने का प्रयास भी किए गए। चोरों ने पीछे एक शटर लगा हुआ है जिसे भी तोड़ा। सर्वर रूम वाली गली में प्रथम तल से जो जाली है वो तोड़ा। रिपोर्ट में बताया कि चोर कैश वॉल्ट से चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।