
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सुमेरपुर विधानसभा में चार चिकित्सालयों को मिलेंगे नए भवन*
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयास रंग लाए
क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें प्राप्त होगी
-कुल 6.36 करोड़ रूपये स्वीकृत
पाली, 11 जून। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से सुमेरपुर ब्लॉक के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) – बामनेरा, बासांत, दुजाना और पावा – के लिए नए भवन स्वीकृत हुए हैं।कैबिनेट मंत्री कुमावत ने बताया कि इन चिकित्सालयों के कैबिनेट मंत्री कुमावत ने इस मामले को सरकार के समक्ष रखा।इसी के परिणाम स्वरूप नए भवनों के निर्माण के लिए आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इन नवीन भवनों के निर्माण से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार आएगा।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त ये भवन मरीजों को बेहतर और आरामदायक वातावरण प्रदान करेंगे,एम। साथ ही चिकित्साकर्मियों को भी अधिक कुशलता से कार्य करने में सहायक होंगे। प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए 159.00 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, (कुल 6.36 करोड़ )जिससे यह सुनिश्चित होगा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके।
जोराराम कुमावत ने कहा कि “क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इन नए भवनों के बनने से सुमेरपुर ब्लॉक के दूर-दराज के गांवों के लोगों को भी आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।“ उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और कैबिनेट मंत्री कुमावत के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि नए भवनों के निर्माण से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा मिलेगी और लोगों को इलाज के लिए दूर शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
इन नवीन भवनों का निर्माण वर्ष 2025-26 में पूरा होने की संभावना है।जिससे क्षेत्र के लोगों को जल्द ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। यह विकास सुमेरपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।


