PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सुबह हिन्दू जन आक्रोश रैली के समर्थन मे सुमेरपुर और ताकतगढ़ संपूर्ण बाजार बंद
तखतगढ 15 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) बाग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध शुक्रवार को हिन्दू जन आक्रोश रैली के समर्थन में सुमेरपुर और तखतगढ़ संपूर्ण बाजार बंद रहेगा। हिंदू जागरण मंच के आह्वान पर गुरुवार रात्रि श्री तखतगढ़ व्यापार संघ कार्यकारिणी मैन बाजार एवं व्यापार एवम उद्योग मण्डल के समस्त पदाधिकारियो मैं आपात बैठक का आयोजित कर सर्व सहमति से हिंदू जन आकृति रैली के समर्थन में संपूर्ण दोनों व्यापार मंडलो ने संपूर्ण बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
ज्ञात रहे कि बंगलादेश में हो रहे *हिंदू नरसंहार* और माता बहनों पर अत्याचार को लेकर तखतगढ सर्व हिंदू समाज एवं व्यापारी बंधुओ के द्वारा *आक्रोश रैली* का आयाेजन किया जा रहा है। आक्राेश रैली के माध्यम से राष्ट्रपति महाेदय काे ज्ञापन देने हेतु *16 अगस्त* स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड (नया बस स्टेंड) से सुबह _9:30 *बजे* एकत्रित होगे वहा से 11बजे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा अत आप सभी अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेकर हिंदू समाज की एकता का परिचय दे