PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी ने जवाई कमांड क्षेत्र मै सिंचाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
तखतगढ 14 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह यादव, कालूराम कुम्हार, उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर ने जल संसाधन विभागीय अधिकारियों के साथ जवाई कमाण्ड़ क्षेत्र में रबी सीजन वर्ष 2024-25 के लिए चल रही सिंचाई की दुसरी पाण का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियो द्वारा गोगरा डिस्ट्रीब्युटरी का 38000 आर.डी. तक एवं साण्डेराव डिस्ट्रीब्युटरी की टेल 80000 का निरीक्षण किया गया। टेल पर पानी का स्टेण्डर्ड गेज मेंटेनेंस पाया गया, जिसके लिए विभाग के अधिकारियो की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों से सिंदरू हेड़ एवं गोगरा हेड़ पर चल रहे वॉटर गेज से संबंधित जानकारी जुटाई साथ ही काश्तकारो एवं आमजन की समस्याओ का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी किये गये तथा सभी टेल्स (नहरो के अंतिम छोर) पर मानक गेज बना रहे, इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। अधिकारियो द्वारा काश्तकारो से मिलकर उनकी सिंचाई के पानी से संबंधित समस्याएँ भी सुनी गई एवं उनके त्वरित समाधान हेतु आश्वासन भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाली एवं कालूराम कुम्हार, उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर के साथ सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, नायब तहसीलदार सुमेरपुर, कनिष्ठ अभियन्ता अशोक पूनियाँ, संबंधित पटवारी एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।