PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-वांछीत फरार अपराधियों के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही पुलिस थाना सुमेरपुर की कार्यवाही। पुलिस थाना सुमेरपुर मे लूट की स्विफ्ट कार का खरीददार करीब चार साल से फरार मुलजिम जितेन्द्र कुमार गिरफ्तार। आदर्श सिधू आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 31.10.2021 को कस्बा सुमेरपुर में स्थित मयुर मोटर्स कार बाजार पर दो अज्ञात युवक मास्क लगाकर गये और वहा पर खडी स्वीफट डिजायर आरजे 19 सीएफ 7928 को ट्रायल के नाम पर लेकर गये और तख्तगढ़ हल्का क्षेत्र में हरियाली गाव के पास जाकर कार ने बैठे गैराज स्टाफ रवि के साथ मारपीट कर देशी कटटा दिखाकर कार लूट कर लेकर गये थे जिस पर मु.नं 521 दिनांक 31.10.2021 धारा 392,120 भादस पुलिस थाना सुमेरपुर में प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त घटना के बाद पूर्व में कार लूट करने वाले मुलजिमान पुष्पेन्द्रपालसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी गुडा बालोतान जिला जालोर, अजयपालसिंह उर्फ एपी पुत्र जबरसिंह निवासी केलावा कल्ला पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर व सहयोगी मुलजिम विक्रम कुमार पुत्र पूखराज निवासी नोवी थाना सुमेरपुर हाल हाइकोर्ट कालोनी रातानाडा जोधपुर को गिरफ्तार किया जा चुका था। लूट की कार के खरीददार जितेन्द्र पुत्र अनिल कुमार निवासी सुलेई पुलिस थाना बावलवाडा जिला उदयपुर की गिरफ्तारी के लिय चैन सिह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली, जितेन्द्र सिंह राठौड वृताधिकारी सुमेरपुर के निर्देशन में रविन्द्र सिह खीची थानाधिकारी सुमेरपुर जिला पाली के नेतृत्व के सयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कर, खास मुखबिरान एवं तकनीकी साक्षयों से काफी मशक्कत कर करीबन चार साल से फरार मुलजिम जितेन्द्रकुमार उर्फ जितू पुत्र अनिल कुमार निवासी सुलेइ पुलिस थाना बावलवाडा हाल ऋषभदेव पुलिस थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर को दिनाक 23.10.2025 को मु.नं 521 दिनांक 31.10.2021 धारा 392,120 भादस पुलिस थाना सुमेरपुर में गिरफ्तार किया गया है।
संयुक्त गठित पुलिस टीमः-
1 रविन्द्र सिंह खींची निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली
- सज्जन सिंह सउनि पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली (विशेष भूमिका)
3.दिलीप सिंह मीणा कानि न. 1459 पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली (विशेष भूमिका)
4 . केसर सिंह कानि न . 12 पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली (विशेष भूमिका) - राजकुमार कानि न 413 पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली
- जोगेन्द्र सिंह कानि न.121 साईबर सैल जिला पाली
7 अमरीश पुरी कानि न. 1817 साईबर सैल जिला पाली - शेलेन्द्र भाटी कानि० 1804 साईबर सैल जिला पाली
गिरफतार मुलजिम जितेन्द्रकुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी सुलेइ पुलिस थाना बावलवाडा हाल ऋषभदेव पुलिस थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर।
आमजन से अपील आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिहवन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गयें व्हाट्सएप्प 9251255006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
