PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सुमेरपुर उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकदडा में समस्त राजकीय एवं निजी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रारम्भ वाकपीठ का उद्घघाटन मुख्य अतिथ उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया जिसमें स्थानीय भामाशाह सुमेर सिंह राजपुरोहित मनवार , SMC अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह राजपुरोहित,शंकर सिंह राजपुरोहित आदि का विशेष सहयोग रहा l वाक-पीठ अध्यक्ष चन्दन कुमार गर्ग एवं आयोजक प्रधानाध्यापक उत्तम चंद गर्ग ने SDM विमलेंद्र सिंह राणावत का माल्यार्पण तथा साफे से राजस्थानी परंपरा अनुसार स्वागत अभिनंदन किया l
उपखंड के शीर्ष अधिकारी के नाते राणावत ने सभी संस्था प्रधानों को आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाते हुए अनुकरणीय कार्य करने के निर्देश दिए तथा नवभारत के निर्माण के लिए नवाचार पर बल दिया l
स्थानीय विद्यालय के राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित बालचरों को प्रमाणपत्र दिए गए एवं सुमेरपुर उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकदडा में समस्त राजकीय एवं निजी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रारम्भ वाकपीठ का उद्घघाटन मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया जिसमें स्थानीय भामाशाह सुमेर सिंह राजपुरोहित मनवार , SMC अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह राजपुरोहित,शंकर सिंह राजपुरोहित आदि का विशेष सहयोग रहा l
वाक-पीठ अध्यक्ष चन्दन कुमार गर्ग एवं आयोजक प्रधानाध्यापक उत्तम चंद गर्ग ने SDM साहब राणावत का माल्यार्पण तथा साफे से राजस्थानी परंपरा अनुसार स्वागत अभिनंदन किया l उपखंड के शीर्ष अधिकारी के नाते राणावत ने सभी संस्था प्रधानों को आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाते हुए अनुकरणीय कार्य करने के निर्देश दिए तथा नवभारत के निर्माण के लिए नवाचार पर बल दिया l स्थानीय विद्यालय के राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित बालचरों को प्रमाणपत्र दिए गए एवं राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव बांसवाड़ा में राज्य कर्मचारियों के रूप में ALT अवार्डी गाईड शिक्षिका इंदु सैनी का सम्मान किया गया l
आयोजन के भामाशाहों का उपाध्यक्ष इन्दर सिंह राठौड़, सचिव राजनारायण बोहरा एवं कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने बहुमान किया l वार्ताकार चेतन अरोड़ा चार्टर अकाउंटेंट ने हार्टफूलनेस एवं लेखा नियम, प्रधानाचार्य पुष्पा मंदेला ने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजना तथा निजी विद्यालय संचालक पन्नालाल माली ने RTE एवं निजी विद्यालयों के दस्तावेज संधारण पर प्रकाश डाला l सभी उपस्थित संस्था प्रधानों ने प्रात: 10 AM से 5 PM तक विविध वार्ताओं का श्रवण करके नवाचार का संकल्प लिया l अवार्डी गाईड शिक्षिका इंदु सैनी का सम्मान किया गया l
आयोजन के भामाशाहों का उपाध्यक्ष इन्दर सिंह राठौड़, सचिव राजनारायण बोहरा एवं कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने बहुमान किया l वार्ताकार चेतन अरोड़ा चार्टर अकाउंटेंट ने हार्टफूलनेस एवं लेखा नियम, प्रधानाचार्य पुष्पा मंदेला ने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजना तथा निजी विद्यालय संचालक पन्नालाल माली ने RTE एवं निजी विद्यालयों के दस्तावेज संधारण पर प्रकाश डाला l सभी उपस्थित संस्था प्रधानों ने प्रात: 10 AM से 5 PM तक विविध वार्ताओं का श्रवण करके नवाचार का संकल्प लिया l