PALI SIROHI ONLINE
खीमा राम मेवाड़ा
सुमेरपुर क्षेत्र के आधार ऑपरेटर्स ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर संतोष कुमार बिलोनिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे जानकारी देते हुए आपरेटर्स ने बताया कि आधार ऑपरेटर को आधार नामांकन व आधार त्रुटि सुधार कार्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे आधार कार्ड अपडेट करने में और नया आधार कार्ड बनाने में सही दस्तावेज लगाने के बावजूद भी आधार का रिजेक्शन हो रहा है जिसके कारण आधार ऑपरेटर को डिएसोसिएट होने व पेनल्टी लगने का लगातार खतरा बना रहता है। साथ ही आधार में जन्मतिथि बदलवाने के लिए ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी रिजेक्शन व होल्ड हो रहे हैं और नाम अपडेट में संशोधन करने पर भी आधार रिजेक्शन व होल्ड हो रहे हैं।
जन्मतिथि बदलने के लिए जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश की प्रति नहीं होने से आम आदमी को परेशानी हो रही है। वर्तमान में चल रही अपार आईडी के कारण विद्यार्थियों को आधार अपडेशन में समस्या आ रही है
जिस कारण आधार ऑपरेटर मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है यूआईडीएआई के द्वारा स्कूलों से दिए जाने दस्तावेज में आठवीं व पांचवीं मार्कशीट और शाला दर्पण अध्यनरत प्रमाण पत्र को यूआइडीएआइ के दस्तावेज लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण आधार में संशोधन नहीं हो पाते हैं। इस दौरान सुमेरपुर ब्लॉक के आधार ऑपरेटर राजवीर परमार, फूलाराम, प्रमोद पुरी, देवदास वैष्णव, सोनाराम, विजय किशन एवं सायना बानू उपस्थित थे।