PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर। शहर के स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड के समीप रविवार सवेरे दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिडंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस की मदद से दोनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भगवान महावीर हॉस्पिटल रैफर कर दिया। जहां उनका उपचार जारी है
एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि रविवार सवेरे पुराना बाईपास रोड़ स्थित बावर्ची होटल के सामने पोसालिया निवासी विनोदकुमार पुत्र भीमाराम घांची व नीलकंठ महादेव परिसर निवासी राहुल पुत्र शांतिलाल दोनों अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान दोनों के बाइकों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ही गंभीर घायल हो गए। वहीं राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त बाइकों को मौके से हटाया एवं दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद शहर के जवाई बांध रोड़ स्थित भगवान महावीर हॉस्पिटल में रैफर किया। फिलहाल उनका उपचार जारी है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया।