PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के निकट सोजत रोड़ कस्बे के पास 32 पुलिया सूकड़ी नदी में रविवार शाम को बड़ी जनहानि लोगों की तत्परता से टल गई। बाइक पर सोजत रोड़ से बगड़ी आ रहे पिता पुत्र नदी के बीच आने के दौरान अचानक बाइक फिसल गई और वे बहने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्पता दिखाते हुए चैन बनाकर उसके पास पहुंचे और दोनों को सकुशल बाहर निकाल दिया। बाद में बाइक भी निकाल दी।
कम पानी देखकर नदी में उतार दी थी, बाइक स्लिप होने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बगड़ी नगर निवासी भुवनेश सोनी वह उसके पिता जिनकी सोजत रोड में दुकान है। वे रविवार शाम को करीब 5:30 बजे सोजत रोड से अपने गांव बगड़ी आ रहे थे। इस दौरान नदी में जाने से पूर्व उन्होंने पानी की रफ्तार को देखा था तो लोग आराम से आ जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने नदी पार करना शुरू की तो नदी के बीच में आते ही उनकी बाइक अचानक स्लिप हो गई और दोनों नीचे गिर कर रपट पर पानी के साथ बहने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद युवाओं ने चैन बनाई और तेज पानी के बहाव में दोनों के पास पहुंचे और बाद में कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाल दिया। इस प्रकार बड़ी जनहानी टल गई।
कल भी पलट गया था टेंपो चार जनों को बचाया
शनिवार को भी इसी जगह पर चलती नदी में एक लोडिंग टेंपो पलट गया था जिसमें एक बाइक को चार जने सवार थे। उनको भी मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया था और जनहानि टली थी। वहीं पुलिस अब दोनों ओर से रास्ता बंद कर लिया है।