PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोर लेन पर स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में मुनिराज होटल के पास खड़े एक ट्रक में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की है। ट्रक से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने एक निजी सीमेंट फैक्ट्री के अग्निशमन वाहन को बुलाया। अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
