PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन/खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-एनडीपीएस एक्ट में वांछित 10000 रूपये का ईनामी मुलजिम गिरफ्तार। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में ओमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज मय टीम द्वारा अपराध संख्या 18 दिनांक 16.01.2025 धारा 8/20.29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा में अवैध 11.900 किलोग्राम गांजा सप्लायर मनोहरलाल उर्फ मनोज मेघवाल करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। जो अथक प्रयास करने के बावजुद भी मुलजिम दस्तयाब नहीं हो रहा था। जिस पर मुलजिम मनोहरलाल उर्फ मनोज मेघवाल पर जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा 10000 रूपये का ईनाम जारी किया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुलजिम मनोहरलाल उर्फ मनोज मेघवाल को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। उक्त मुल्जिम को दस्तयाब करने में कानि. नरपतराम नं. 272 व धर्मेन्द्र कुमर कानि. 2606 पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर की विषेष भुमिका रही। उक्त मुलजिम को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना विवरणः-दिनांक 16.01.2025 को भवानीसिंह नि.पु. मय जाब्ता पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु मालेरा तिराया नेशनल हाईवे नम्बर-27 पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक स्वीफट कार नं. आरजे-23-सीएफ-4392 तेजगति से आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने का ईशारा किया तो कार चालक ने कार नहीं रोककर भगाकर ले गया, जिसका पीछा करने पर उक्त कार में से एक व्यक्ति भाग गया था तथा एक व्यक्ति को कार सहित पकड लिया। कार की तलाशी ली गई तो कार से एक प्लास्टिक कटट्टे में अवैध गांजा 11.900 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। जिस पर एक मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर कार को जब्त किया गया था। एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी सरूपगंज द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः मनोहरलाल उर्फ मनोज मेघवाल पुत्र कालुलाल जाति मेघवाल आयु 32 साल निवासी सुआवतों का गुडा पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर।
पुलिस टीमः-
1. ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
2. 2. महेन्द्र कुमार हैड कानि. 720, पुलिस थाना सरूपगंज।
3. 3. नरपतराम कानि. 272. पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर। (विशेष भूमिका)
4. धर्मेन्द्र कुमार कानि न 2606, पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर। (विशेष भूमिका)
5. फतेहदान कानि. 465 पुलिस थाना सरूपगंज।
6. दलपतसिंह कानि न 975, पुलिस थाना सरूपगंज।
