PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज रेलवे पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को रोक उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे वालोरिया के पगार फली निवासी मगन पुत्र गीता बाजार से खरीदारी कर वापस पैदल जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक आए और उन्होंने मगन के पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। उसके चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया और लहूलुहान हालत में इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद दल सहित पहले मौके पर और उसके बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल युवक मगन के बयान दर्ज किया। वहीं, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया। इस पर एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
वीडियो