PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सरुपगंज-बनास पुलिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत.
सरूपगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात बनास पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक डिवाइडर से टकराने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 9:00 बजे पांवटा फली निवासी श्रवण पुत्र पोसाराम की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर सरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
वहीं सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
