PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सरुपगंज-भुजेला में एलएंडटी टैंकर से ट्रेलर की टक्कर, चालक केबिन में फंसा
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला (भुजाला) के पास गुरुवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एलएंडटी कंपनी का टैंकर सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहा एक ट्रेलर टैंकर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन के अंदर फंस गया।
हादसे की सूचना मिलते ही एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी और रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक को केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घायल चालक की पहचान डीडवाना निवासी रंजीत के रूप में हुई है। उसे एलएंडटी की एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एलएंडटी कर्मचारियों ओर पुलिस ने मिलकर क्षतिग्रस्त टैंकर और ट्रेलर को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को पुनः सुचारू करवाया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


