PALI SIROHI ONLINE
युसुफ मेमन
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिह उ.नि. थानाधिकारी स्वरूपगंज मय टीम द्वारा अपराध संख्या 161 दिनांक 05.10.2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रोहिडा में अभियुक्त अरविन्द उर्फ वल्लभ वाहन से उतरकर मौके से फरार हो गया था। टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुलजिम अरविन्द उर्फ वल्लभ भाई जाति कोली वाडला जिला जूनागढ को गुजरात से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिससे बाद पुछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना विवरणः-दिनांक 04.10.2025 को राजेन्द्रसिंह उ.नि. पुलिस थाना रोहिडा मय जाब्ता द्वारा पुलिस चौकी गोपालाबेडा के सामने नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकाबंदी भुला की तरफ एक वाहन स्वीफ्ट कार नम्बर जीजे 11-सीएल-8000 आते हुए दिखाई दी। उक्त वाहन को रोकने का ईशारा किया तो चालक ने वाहन को कुछ ही दुरी पर रोककर वापिस घुमाने की कोशिश करने लगा। जिस पर संदेह होने पर दौडकर वाहन को रोका गया। जिसमें से दो व्यक्ति रात्रि का समय होने से उतरकर झाडियों में भाग गये। वाहन के अन्दर तीन व्यक्ति व एक महिला बैठी हुई थी। वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन की डिक्की में सफेद कटटे में अवैध 07.710 किलोग्राम गांजे की पत्तिया भरी हुई पायी। जिस पर चारो मुलजिमान को मौके से गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ को बरामद कर कार को जब्त किया गया था। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री कमलसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः अरविन्द उर्फ वल्लभ भाई जाति कोली मकवाना उम्र 43 साल पैशा मजदूरी निवासी 66 केवी के पास वाडला पुलिस थाना वनथली जिला जूनागढ।
पुलिस टीमः-
1. कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज
2. फतेहदान कानि न 465, पुलिस थाना सरूपगंज
3. सुखदेव कानि न 264, पुलिस थाना सरूपगंज
4. पुखराज कानि न 61, पुलिस थाना सरूपगंज
