PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा गांव के होटल पर बैठे व्यक्ति पर पथराव करने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों मेडिकल कराया।
जानकारी के अनुसार में स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा गांव के एक होटल में शुक्रवार शाम को नागपुरा निवासी केसाराम बैठा हुआ था इसी दौरान 5 युवकों ने अचानक से उसे चारों तरफ से घेरकर उसके ऊपर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर रूप से घायल केसाराम को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया था।
पुलिस ने घायल केसा राम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के साथ ही इस मामले की जांच शुरू की। जांच पूरी होते ही पुलिस ने इस मामले के पांच आरोपी नागपुरा निवासी नैनाराम, कालूराम, दिनेश कुमार, लालाराम और रामाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथी इन पांचों को अस्पताल ले जाकर उनकी मेडिकल जांच करवाई तथा पांचो आरोपियों के परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दी।