PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के स्वरूपगंज में साइबर ठगों ने कलेक्टर कार्यालय के नाम पर तीन महिला स्वास्थ्यकर्मियों (एएनएम) के खातों से हजारों रुपए उड़ा लिए। ठगों ने बाथरूम बनवाने का झांसा देकर उनसे ओटीपी मांगा और फिर उनके बैंक खातों से राशि निकाल ली। इस संबंध में स्वरूपगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. रामलाल ने बताया कि यह घटना धनारी पेशुआ की एएनएम, धनारी की एएनएम और धनारी की आशा सहयोगिनी के साथ हुई। ठगों ने उन्हें फोन कर खुद को कलेक्टर कार्यालय का अधिकारी बताया और उप-केंद्र पर बाथरूम बनवाने का प्रस्ताव दिया।
जब महिलाओं ने सहमति जताई, तो उनसे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा गया। ओटीपी साझा करते ही कुछ ही सेकेंड में धनारी एएनएम के खाते से 24,900 रुपए, पेशुआ एएनएम के खाते से 50,000 रुपए और धनारी आशा सहयोगिनी के खाते से 40,000 रुपए गायब हो गए।
पीड़ितों ने तुरंत स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. रामलाल को इसकी जानकारी दी। डॉ. रामलाल ने महिलाओं के साथ जाकर स्वरूपगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने क्षेत्र में साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को ऐसे मामलों में सतर्क रहने तथा किसी को भी ओटीपी साझा न करने की सलाह दी है।
स्वरूपगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
