
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के स्वरूपगंज में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्वरूपगंज के रीको एरिया वाटेरा रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कमांडर जीप से 28 किलो गांजा जब्त किया है।
सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह ने रविवार को विशेष सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रही कमांडर जीप को रोककर तलाशी ली। जीप में सवार दोनों युवक घबराए हुए थे।
पुलिस ने जीप में छिपाकर रखा 28 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों की पहचान रोहिड़ा थाना क्षेत्र के दलापुरा निवासी रमेश कुमार पुत्र नरम और कंबोई निवासी करण पुत्र बाबाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था।