PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
देसूरी के निकट सोनाणा खेतलाजी सारंगवास स्थित एक कृषि कुए में गिरी नीलगाय को ईगल रेस्क्यू टीम ने निकाला सुरक्षित बाहर। गुरुवार को सोनाणा खेतलाजी सारंगवास स्थित एक कृषि कुए में नीलगाय गिर गई । नीलगाय के कुएं में गिनते ही सूचना दी।
देसूरी क्षेत्रीय वन अधिकारी कानसिंह देवासी मय टीम मौके पर पहुचीं मौकामुआयना के बाद सादड़ी ईगल रेस्क्यू टीम को सूचना दी ईगल टीम मोहम्मद रफीक नेतृत्व टीम ने मौके पर पहुचकर कुए में उतरकर नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकाला। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि भोजन की तलाश विचरण करने के दौरान नीलगाय कुए में गिरी। इस ओमपाल सिंह चारण, सहित ग्रामीण रहें मौजूद।