PALI SIROHI ONLINE
सोमेसर। सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेन के ठहराव की मांग की गई है। ग्रामीणों को लंबी दूरी की ट्रेन के लिए फालना या मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ता है। ऐसे में आर्थिक नुकसान के साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर जोधपुर बेंगलुरु और अजमेर-बेंगलुरु की रेल के ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इन गाड़ियों की यात्रा करने के लिए फालना या मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ता है। जिससे आर्थिक नुकसान के साथ कई परेशानी भी भुगतनी पड़ रही है।
क्षेत्र के अरावली क्षत्रिय किसान विकास समिति के भवरलाल मालवीय, चंद्रशेखर आर्य, अशोक कुमार कड़ेला, नथराजसिंह राजपुरोहित रूंगड़ी, गणपत सोनी बूसी, किशनलाल राठौड़, इंद्रवाड़ा, कस्तूरचंद, अरुण खारड़ा सहित आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि इन गाड़ियों की यात्रा करने के लिए फालना या मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ता है। जिससे आस-पास के करीब 100 से अधिक गांव के यात्रियों को समय के साथ आर्थिक नुकसान भी भुगतना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि सोमेसर स्टेशन पर जोधपुर बेंगलुरु और अजमेर बेंगलुरु के ठहराव को लेकर कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया है। जिस पर उन्होंने उक्त गाड़ियों के ठहराव को लेकर आश्वासन तो दिया लेकिन ठहराव नहीं हो पाया। उन्होंने शीघ्र ही यहां लंबी दूरी की रेल गाड़ियों के ठहराव की मांग की है।