PALI SIROHI ONLINE
शेरगढ़-सोमेसर गांव में शनिवार को जाट समाज की आम बैठक व 19वां वार्षिक सम्मेलन जाट समाज के न्याति नोहरा में हुआ। भलाराम बेनीवाल ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में 24 ग्राम के जाट समाज के आम सदस्यों की सहभागिता में बैठक हुई।
जाट समाज सामाजिक जागृति एवं पुनरूत्थान सम्मेलन में मुख्य अतिथि बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम जाट बेनीवाल थे। अध्यक्षता पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड़ अध्यक्ष मारवाड़ जाट महासभा ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री हेमाराम,पूर्व आईजीपी पुलिस सवाईसिंह गोदारा, कर्नल बलदेवसिंह सारण मानव, डॉ. खीयाराम डऊकिया, डॉ सवाईसिंह राकेश सारण मौजूद थे। इस दौरान सारण समाज सुधार के लिए विभिन्न प्रस्ताव लिए गए जिसके तहत सामूहिक रूदन पर महिलाओं पर रोक लगाई गई है। शादी ब्याह समारोह में डीजे पर रोक लगाई गई है। समाज में डोडा पोस्त व अफीम बंद किया गया है। बैठक में रुपाराम बैरड़ दासानिया, कस्तूराराम सऊ चतुरपुरा, हरूराम जाणी रातड़िया, सवाईराम सारण कलाऊ, सवाईराम सऊ भुर्जगढ़, चनणाराम बेनीवाल किशोर नगर, गुमनाराम भाकर कलाऊ, बाबूलाल बैरड़ दासानिया, हरीश डऊकिया रावतसर, राजूराम कुकणा सोमेसर आदि मौजूद थे।