PALI SIROHI ONLINE
सोमेसर-सोमेसर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पास किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को प्रशासन ने हटा दिया। अतिक्रमियों ने नींव खोदकर उसमें पत्थर डाल दिए थे। जिसको प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से हटा दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए नींव खोदी और उसमें पत्थर डाल दिए। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन को दी। जिसके बाद भादरलाऊ पटवारी, सोमेसर भू अभिलेख निरीक्षक, रानी तहसीलदार की मौजूदगी में पंचायत विकास अधिकारी अजित सिंह चारण, वार्ड पंच हारुण खां पठान और आनंद प्रसाद गर्ग की मौजूदगी में ये अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर पंचायत ने उपलब्ध करवाएं। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार मदनसिंह, आर. आई. दलाराम चौधरी, पटवारी पुखराज सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी अजित सिंह चारण, पंचायत सहायक भरत कुमार वैष्णव, वार्डपंच आनन्द प्रसाद गर्ग, वार्डपंच हारुण खां पठान, कैलाशचंद्र बैरवा, भवानी सिंह, राजवीर देवासी, लक्ष्मण कुमार आर्य, रुपदास वैष्णव, तेजराज जैन, परबतसिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे।