PALI SIROHI ONLINE
सोमेसर में आयोजित तीन बीएपीएस स्वामीनारायण सत्संग पारायण हर्षोल्लास के साथ हुई सम्पन्न ।
रानी ( जीवाराम बाघेला ) रानी उपखण्ड क्षेत्र के सोमेसर गाँव के आनंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बीएपीएस सोमेसर सत्संग मण्डल द्वारा आयोजित श्रावण मास के निमित्त तीन दिवसीय सत्संग महोत्सव एवं पारायण स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर सारंगपुर गुजरात से पधारें पूज्य संत हर्ष वदन स्वामी व गौरव मुनि स्वामी के सानिध्य मे रविवार की शाम को हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।
यहां आयोजित सत्संग महोत्सव के अन्तिम दिन संत हर्षवदन स्वामी ने प्रवचन के दौरान हरि भक्तो को कहा कि भगवान के आश्रय से ही हमारे जीवन में स्थिरता व निर्भयता आती है जिससे हमें सच्चा सुख मिलता है। उन्होंने कहा कि भगवान के दिए हुए नियमों का उल्लंघन करते है तब हमारे जीवन मे दुख आते है।उन्होंने ने सुखी जीने को लेकर कहा भगवान के दिए हुए नियमों की पालना कर सच्चा मन से सत्संग करे और किसी प्रकार का व्यसन नहीं करने का संकल्प दिलाया इसके साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामनाओं को लेकर स्वामीनारायण भगवान की महाआरती व पूर्णआहुति के प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मौके पर मांगीलाल मेवाड़ा, महेन्द्रसिंह कुम्पावत इन्दरवाड़ा, बालाराम सैन,धीरज माहेश्वरी,पन्नालाल मेवाड़ा पाली ,मोहनलाल नीकुम घांची, सेषकुमार साँवलेचा देसूरी , कांतिलाल सोनी रानी, सुरेश सेठिया,भँवरलाल सैन निम्बाड़ा,किशोर कुमार मेवाड़ा नया गाँव , भंवरसिंह इन्दरवाड़ा, कैलाशचंद्र बैरवा,आनंद प्रसाद,छगनदास वैष्णव,जितेन्द्र चोपड़ा, सोहनदास वैष्णव,श्रवण कुमार सुआरा निम्बाड़ा, भानुप्रसाद गर्ग ,सुरेश भाटी,मांगीलाल मालवीय निम्बाड़ा,लक्ष्मण आर्य, भवानी सिंह,कुलदीप सिंह चारण,बलदेव राम सुआरा, कालूराम बैरवा, मनसुख भाटी,जवेरिदास वैष्णव,रतनलाल लखारा,बाबूलाल कड़ेला निम्बाड़ा, प्रवीण कोली, सुरेश माली बूसी,जगदीश मालवीय,नरपत कड़ेला,ललित, दुदाराम, विनोद, नितेश, शौर्य मेवाड़ा, धीरज,विजेश भाटी, पियूष भाटी,अजय माली, प्रिन्स कोहली सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।