PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
विद्यालय भवन का हुआ लोकार्पण
सोजतरोड l निकटवर्ती ग्राम बोरनडी में गांव के दानवीर भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण कार्यकम मुख्य अतिथि मदन राठौड, सांसद राज्य सभा एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा कार्यक्रम की अध्यक्षता केसाराम चौधरी ,विधायक मारवाड जंक्शन ने की , मदन राठौड ने अपने उद्बोधन मे बताया कि आदिकाल से ही भारतीय समाज में सहयोग, समर्पण दान करने की पवित्र परंपरा रही और इसलिए ऐसे सात्विक दान से खड़े हुए शिक्षा के मंदिर से श्रेष्ठ चरित्र वाले योग्य देशभक्त नागरिकों का सूजन होता है जिससे देश समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। अतः समाज के सभी सक्षम लोगो को ऐसे सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ।
सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ एवं अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि मदन राठौड़ ने विद्यालय भवन के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया जिसमे प्रेरक के रूप में वोराराम पनुसा, प्रधानाचार्य एवं भामाशाह जोराराम काग, वरदाराम, बंशीलाल कारीगर, थानाराम गेहलोत, खीवाराम, घीसाराम बर्फा, मोडाराम काग, माणकचंद गेहलोत, गणेशराम, पेमाराम चावण्डिया, जयंत कुमार, उपमहाप्रबंधक आईओसीएल राजोला एवं कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था भामाशाह पोकरराम सेवानिवृत्त, दुर्गाराम, तुलसाराम, पारसमल एवं भोमाराम चावण्डिया परिवार द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप पूरणकुमार शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायधीश जैसलमेर, मंगलाराम देवासी मारवाड प्रधान, अमिता खाण्डपा पं समिति सदस्य ,धनसिंह सरपंच बोरनडी, शंकरसिंह उदावत सीबीईओ मारवाड, धुंधला पूर्व सरपंच भंवर लाल सारण, सोजत रोड पूर्व सरपंच कुंदन सिंह पंवार उपस्थित रहे ।
मंच संचालन बगदाराम जांगीड, उपप्राचार्य एवं समेश्वरसिंह नारायण लाल सीरवी ने किया। कार्यक्रम के लिए स्थानीय विद्यालय मे विभिन्न समितियो का गठन किया गया जिसमें रामदर्शन ,धोडयाराम, हरेन्दसिंह, ओमप्रकाश ,कानसिंह, गोविन्दसिंह, अनवर हुसैन, पारसमल, जितेन्द्र निर्मल ,महेन्द्र, शुभम , रमेशकुमार,कृपाराम सहित समस्त स्टाफ ने सहयोग किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
मदन राठौड़ का
बोरनडी जाते समय सोजत रोड कस्बे मे फुलाद रोड पर
भाजपा, विहिप, बजरंग दल कार्यकर्त्ताओ द्वारा स्वागत किया गया |
क्षतिग्रस्त फुलाद रोड को सुधारने की मांग की गई राठौर ने तुरंत अधिकारियो को फोन पर वार्ता कर समस्या दूर करने के निर्देश दिए इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवचंद दाधीच, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे