PALI SIROHI ONLINE
68 वी जिला स्तरीय तैराकी और साइक्लिंग ट्रैक प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को पाली शहर के सेपियंट इंटरनेशनल स्कूल में पार्षद भंवर राव के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता सुरेश एवं वशिष्ठ अतिथि नंदकिशोर व शैतान सिंह द्वारा किया गया । स्कूल संचालक एल. आर. चौधरी ने बताया कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है तैराकी व साइक्लिंग ट्रैक को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया कि
खेलेगा पाली जीतेगा पाली तभी आगे बढ़ेगा पाली । मुख्य अतिथि भंवर राव ने बताया कि खेल से शरीर का मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास होता है कार्यक्रम में पंकज पंडित गंगाराम भाटी , सत्यनारायण शैतान सिंह ,चैनसिंह , लक्ष्मीनारायण , प्रवीणा , दुर्गा ,विमला सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।