PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत शहर के दादाबाड़ी के पीछे स्थित रॉकी जाव मोहल्ले में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक एक सीमेंटेड बिजली पोल टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे सड़क पर 11,000 वोल्ट के तार बिखर गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर आए और तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।
मोहल्ले के मोतीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पोल के गिरने से करंट प्रवाहित तार सड़क पर बिखर गए, लेकिन शुक्र है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। डिस्कॉम के कर्मचारियों को तुरंत सूचना देकर बिजली बंद करवाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति बंद रही, जिससे नागरिकों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा।