PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह/पिन्टू अग्रवाल
पाली। सोजत विधायक शौभा चोहान ने सोजत विधानसभा क्षेत्र के निवासी सरकारी अधिकारी कार्मिक निवासी जो पिछले कही वर्षों से पाली जिले के बहार कार्यरत रहने के चलते परिवार रिस्तेदारो ओर निजी सामाजिक कार्यक्रमो में समय पर सम्मलित नही होने से परेशान रहने वाले सभी कार्मिको की उनकी इच्छा अनुरूप ट्रांसफर करवाकर राहत दी, कार्मिको का तबादला सोजत विधायक शौभा चोहान के प्रयासों से अपने अपने गंतव्य स्थल पर होने के चलते कार्मिको ने विधायक शौभा चोहान का आभार जताया है।
सोजत विधायक शोभा चोहान के निजी सहायक श्याम पूरी ने बताया कि विधायक सदैव कार्मिको गरीब किसान व्यापारियों आमजन के साथ सरकार के मंत्री अधिकारियों से तालमेल बनाकर सोजत विधानसभा क्षेत्र में सदैव विकास की सोच को ध्यान में रखकर कार्य करती है वही अधिकारियों कार्मिको के तबदला आवेदन की विभिन्न विभागों की डिजायर में भी विधायक ने स्वयम रुची रख सभी कार्मिको की परेशानी को हल करवाया। कार्मिको ने सोजत विधायक सोभा चोहान का आभार भी जताया।