PALI SIROHI ONLINE
सोजत-अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश और अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सोजत दिनेशकुमार गढ़वाल ने शनिवार शाम को उप कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान एक कैदी के किशोर होने का दावा किया। जिस पर कारागृह अधिकारियों को निर्देश दिया कि किशोर कैदी को तुरंत उचित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किशोर कैदियों के मामले में विशेष सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाए। इस दौरान जेलर गुलाबपुरी, राजाराम और तालुका स्टाफ कन्हैयालाल, मुकेश सिंगोदिया उपस्थित रहे।