PALI SIROHI ONLINE
पाली से संवाददाता जयनारायण सिंह टाक
प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया सोजत में वाचनालय और ट्रॉमा सेंटर का उदघाटन
आमजन को मिलेगा लाभ — प्रभारी मंत्री झाबर सिंह
पाली, 27 जनवरी। पाली जिला प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आज सोमवार को पाली जिले के सोजत में वाचनालय औऱ ट्रॉमा सेंटर का उदघाटन किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री खर्रा ने आयोजित समारोह में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण व हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वाचनालय से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा साथ ही ट्रॉमा सेंटर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं क्षेत्रवासियों को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर प्रदेश का विकास कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए किए गये कार्याे की जानकारी दी और अपनी बात रखी।
कार्यक्रम को सोजत विधायक शोभा चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम कोई कमी नहीं रखेंगे साथ ही आगे भी विकास कार्य क्षेत्र के लिए जारी रहेंगे। कार्यक्रम में इससे पहले आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंजु जुगल किशोर निकुम्भ, प्रधान धोबली देवी, पुर्व उपसभापति नगर परिषद पाली मूलसिंह, उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, सोजत तहसीलदार डॉ दिलीप सिंह, सीएमएचओ विकास मारवाल, सोजत विकास अधिकारी सुरेश कविया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मंशाराम परमार, सुनील भंडारी सहित प्रशासनिक अधिकारीगण व समाज सेवी श्याम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। पीएमओ राजेश गुप्ता ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रफुल्ल ओझा ने किया।
सोजत-ट्रोमा सेंटर सोजत क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा प्रभारी मंत्री खर्रा।
प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने किया ट्रोमा सेंटर व डिजिटल लाइब्रेरी का किया लोकार्पण।
पाली जिले के सोजत उपखण्ड पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय में बने ट्रोमा सेंटर व लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।
मंत्री खर्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ट्रोमा सेंटर के शुरू होने से दुर्घटनाओं से घायल मरीजो को लाभ पहुचेगा। वही चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी हो या अन्य कोई कमी उन्हें पूरा करवाया जाएगा।
विधायक चौहान ने कहा कि मंत्री जी सोजत नगरपालिका को नगरपरिषद में तब्दील करने व रायपुर ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाए।
पूर्व काबीना मंत्री दवे ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान,पूर्व काबीना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, नगरपालिका चैयरमेन मंजु जुगल किशोर निकुम्भ,प्रधान धोबली देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार, भाजपा जिला महामंत्री मोहनजाट ,सोजत उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, सोजत तहसीलदार डॉ दिलीप सिंह,सीएमएचओ विकास मारवाल, सोजत विकास अधिकारी सुरेश कविया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, सोजत थाना अधिकारी देवीदान बासठ, सहित प्रशासनिक अधिकारीगण व समाज सेवी अनोप सिंह लखावत, श्याम गहलोत ,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
पी एम ओ राजेश गुप्ता ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रफुल्ल ओझा ने किया प्रभारी मंत्री ने संवाददाता जयनारायण सिंह से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जल्द से जल्द जिन चिकित्सालय ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत आवेदन किया है उनकी जांच कर जल्द से जल्द उनके आवेदन स्वीकार किए जाएंगे ताकि आमजन को राहत मिल सके
सोजत रोड नगर पालिका में बजट जारी किया जाएगा एवं सोजत रोड चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा तो वही नीम की हकीमों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
