PALI SIROHI ONLINE
सोजत रोड-सोजत रोड | सोजत रोड व पाचुंडा खुर्द सुकड़ी नदी में पानी के तेज बहाव के कारण दो दिनों में चार हादसे हो गए। गनीमत रही कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। शनिवार दोपहर को कलेक्टर एल. एन. मंत्री, एसपी चूनाराम जाट उपखंड व स्थानीय प्रशासन के साथ सोजत रोड व पाचुंडा खुर्द से बह रही सुकड़ी नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने बहते पानी मे किसी भी व्यक्ति व वाहन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाए इसकी सख्त हिदायत दी।
बाइक सवार बहा, टेम्पो पलटा : सोजत रोड सुकड़ी नदी में तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया व टेम्पो पलट गया। पाचुंडा खुर्द सुकड़ी नदी में एक कार बह गई, जिसमें पांच जने सवार थे। वहीं, एक ट्रोला रपट से नीचे उतर नदी में चला गया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था।