PALI SIROHI ONLINE
सोजत-ट्रांसफॉर्मर के पोल की ताण से करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। वहीं, पशुपालक की जान बाल-बाल बच गई। हादसा सोजत के पास रामासनी बाला गांव में गुरुवार सुबह हुई।
जानकारी के अनुसार रामासनी बाला गांव में मोतीराम सिंदडा अपने परिचित तेजाराम सिंदडा की भैंस को चराने के लिए खेत में ले जा रहा था। इसी दौरान झरिया नाडा के पास लगे बिजली पोल में अचानक करंट फैल गया। इस घटना में भैंस और पशुपालक दोनों करंट की चपेट में आ गए। हादसे में भैंस की मौत हो गई, जबकि पशुपालक बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। लाइनमैन ने पहुंचकर बिजली को बंद किया और मरम्मत कार्य शुरू किया। घटना के बाद काफी लोग मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि भैंस की मौत से पशुपालक तेजाराम को करीब एक लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से तेजाराम को मुआवजा देने की मांग की है।