PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के पास बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर को ट्रेन से नीचे गिरने के कारण एक यात्री रेलगाड़ी के पहिए की चपेट में आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना के बाद मारवाड़ जंक्शन से जीआरपी थाना प्रभारी प्रहलाद राम मौके पर पहुंचे और शव को बगड़ी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
जीआरपी पुलिस के अनुसार यात्री जयपुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन से सफर कर रहा था। इस दौरान जैसे ही गाड़ी बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन के पास से निकलने लगी तो वह शायद डिब्बे की गेट के पास खड़ा था और अचानक संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिर गया और ट्रेन के पहियों के नीचे आ जाने से कट गया। पुलिस को अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है।