PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में जोधपुर स्टेट हाईवे पर पाबूनाडी के पास सोमवार को बोलेरो कैंपर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों में दो जनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना शाम 4:00 की है। फिलहाल घायलों का सोजत अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर तीन हिस्सों में बंट गया। इस दौरान बोलेरो पेड़ से टकराकर खेत की बाड़ में जा घुसी।
सोजत थाने ड्यूटी ऑफिसर रमेश जादड़ा ने बताया-सोमवार दोपहर को 4 बजे सोजत जोधपुर स्टेट हाईवे पर पाबूनाडी के पास एक ट्रैक्टर सोजत की तरफ आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो कैंपर सोजत से खुंटलिया जा रही थी। जहां दोनों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर तीन हिस्सों में बंट गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर समेत बोलेरो सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत सोजत अस्पताल लेकर आया गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर कानाराम सीरवी और बोलेरो सवार मांगीलाल प्रजापत, नेमाराम, सुकड़ी देवी और तुलसाराम घायल हो गए। जिसमें सोहनलाल और तुलाराम की हालत गंभीर है