PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के खोखरा गांव में मंगलवार शाम को मोरेश्वर महादेव की नाडी में गणपति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई थी, आज दो युवकों का अंतिम संस्कार सोजत और एक युवक का अंतिम संस्कार मारवाड़ जंक्शन में किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पिता ने निकाला था शव
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुरा (सोजत) के मुकेश (27) पुत्र सोहनलाल गवारिया, छैलाराम (20) पुत्र रूपाराम गवारिया और जयकिशन (18) पुत्र भैराराम सरगरा की डूबने से मौत हो गई।
मृतक मुकेश सोजत के गोताखोर सोहनलाल गवारिया का बेटा है। सोहनलाल मंगलवार को रामेलाव तालाब पर गणपति विसर्जन के दौरान मूर्तियों को तालाब के अंदर ले जाने की रेस्क्यू टीम में शामिल था।
जैसे ही उसको खोखरा गांव के पास नदी में अपने बेटे मुकेश के डूबने की सूचना मिली तो उसने अपने साथियों को रेस्क्यू के लिए खोखरा गांव साथ चलने को कहा। लेकिन कोई अपने साथी की मदद के लिए उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद सोहनलाल अपने बेटे दिनेश के साथ खोखरा पहुंचा, उसने न केवल अपने बेटे की शव निकाला बल्कि डूबे हुए दोनों युवाओं का शव भी बाहर निकाला। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मेहनत-मजदूरी कर चलाते थे परिवार
जयकिशन, मुकेश और चेलाराम तीनों मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते थे। तीनों परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। मुकेश और चेलाराम गवारिया का मकान कच्ची बस्ती में है। वहीं जयकिशन मारवाड़ जंक्शन का रहने वाला था, वह काम धंधे के सिलसिले में यहां पर आकर किराए पर रहता था। तीनों की अभी शादी नहीं हुई थी।
मोहल्लवासी नरपतसिंह दहिया ने बताया कि तीनों परिवारों की बेहद कमजोरी स्थिति को देखते हुए प्रशासन को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए, अधिकारी इन परिवारों की सहायता के लिए सरकार को ध्यान अवगत कराए, ताकि इस दुख की घड़ी में इन्हें कुछ संबल मिल सके।
बुधवार शाम को उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम सुथार, पुलिस उपअधीक्षक देरावरसिंह सोढा, तहसीलदार डॉ. दिलीप सिंह पहुंचे। मृतक युवकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। हर संभव नियम अनुसार मदद की जाएगी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रवि खन्ना, सद्दाम हुसैन, श्याम सिंह लखावत, नरपत सिंह दहिया के अलावा मोहल्लेवासी मौजूद रहे।