PALI SIROHI ONLINE
सोजत-कस्बे के कोट का मोहल्ला स्थित जैन बड़ा स्थानक में चल रहे संतो के चातुर्मास के तहत तपस्या का दौर लगातार जारी है। बुधवार को 11 दिन की तपस्या करने वाली तपस्विनी सुनीता धोका का वर घोड़ा उनके निवास से बैंड बाजों के साथ रवाना हुआ। जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ जैन स्थानक पहुंचा। जहां विराजित प्रवर्तक सुकन मुनि, प्रवर्तक अमृत मुनि, युवा प्रणेता महेश मुनि, डॉक्टर वरुण मुनि, अखिलेश मुनि से तपस्विनी सुनीता धोका ने परिवार सहित मांगलिक प्रवचन लिए।
तपस्या कठिन है संयमित व्यक्ति ही कर सकता है
इस अवसर पर सभी संतो ने अपने प्रवचन में मूल रूप से दोहराया की तपस्या करना बहुत संयम की बात है। म। महिलाएं तपस्या के मामले में पुरुषों से आगे है। हमें भी जीवन को संवारने के लिए यथायोग्य शक्ति अनुसार तपस्या नियम व्रत और सामयिक जरूर करना चाहिए।
बीच रास्ते में हुआ स्वागत
वर घोड़ा मुख्य बाजार से होते धान मंडी में पहुंचा तो श्री श्री माल परिवार के महावीरचंद श्री श्रीमाल द्वारा आयोजन में आए लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। यहां पर जोरदार पुष्प वर्षा भी हुई। बाद में कोर्ट के मोहल्ले में जुलूस पहुंचने पर पंचायत कोट का मोहल्ला की ओर से भी श्रावकों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ।
&