PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के पास सियाट और पांचुडा गांव के बीच स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को एक ट्रोला सुकड़ी नदी की रपट पार करते समय वहां पर जमी हुई के काई के कारण असंतुलित होकर रपट से नीचे उतर गया। गनीमत रही कि समय रहते ट्रोला ड्राइवर केबिन के बाहर कूद कर बाहर आ गया नहीं तो हादसा पेश आ सकती था।
जानकारी के अनुसार एक खाली ट्रोला सियाट और पांचुडा के बीच बने स्टेट हाईवे पर चल रही सुकड़ी नदी की रपट को पार कर रहा था। लंबे समय से नदी चलने के कारण रपट पर खतरनाक तरीके से कई जमी हुई है। जिसमें थोड़ी सी भी सावधानी रखने पर तुरंत वाहन फिसल जाता है। शुक्रवार को इसी रपट पर एक ट्रोला पार कर रहा था। ट्रोले में कोई माल नहीं था। इस वजह से रपट पार करते समय कई के कारण ट्रोला का संतुलन बिगड़ गया और वह रपट से आधा नीचे उतर गया। बाद में लोग मौके पर पहुंचे उसे समय तक ड्राइवर बाहर आ गया था फिर ट्रेन की सहायता से ट्रॉले को बाहर निकाल लिया गया।
अच्छी बारिश के बाद अभी भी चल रही है सूकड़ी नदी
सोजत क्षेत्र में इस बार पिछले 20 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी। सारे बांध लबालब है और पिछले करीब दो माह से सुकड़ी नदी लगातार चल रही है, हालांकि रफ्तार कम हो गई है। जिसके चलते इसकी रपटों पर भी पानी लगातार रूप से बह रहा है।