PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत (पाली) में बुधवार सुबह 11 बजे सुकड़ी नदी (32 पुलिया) पार करते समय अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने से बाइक सवार बुआ-भतीजा रपट पर बह गए। श्मशान में दाह संस्कार के लिए आए लोगों ने तौलियों की रस्सी बनाकर 20 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल, बागड़ी और सोजत रोड के बीच मार्ग को बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोजत रोड निवासी बुआ-भतीजा बगड़ी से सोजत रोड की ओर बाइक पर आ रहे थे। इस दौरान सुकड़ी नदी पर बनी पुलिया पार करते समय अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। बाइक समेत दोनों नदी की रपट पर फिसल गए और बहने लगे। पास के श्मशान में दाह संस्कार के लिए आए लोगों ने बहते हुए बुआ-भतीजा को देखा और बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान सवराड़ निवासी संपत जैन, दीपक शर्मा, बंकट मालवीय, मांगीलाल माली, महेंद्र टेलर, प्रकाशसिंह और श्रवण वेद अपनी जान की परवाह किए बिना तेज बहती नदी में उतरे गए। तौलियों की रस्सी बनाकर बुआ-भतीजा तक पहुंचने की कोशिश की और करीब 20 मिनट की मेहनत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
नदी का वेग बढ़ा, प्रशासन ने बंद किए मार्ग
बुधवार को मगरा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण सुकड़ी नदी का वेग सुबह से बढ़ गया है। नदी पूरे वेग के साथ बह रही है। इस हादसे के बाद प्रशासन ने बागड़ी और सोजत रोड के बीच मार्गों को बैरिकेड्स लगाकर बंद करवा दिया है। पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है। प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे तेज बहाव वाली नदी के संपर्क में न आएं और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।