PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
*सोजत ब्लॉक के कांग्रेसजनों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रेपडावास में आयोजित कस्बे के निकटवर्ती
ग्राम रेपडावास में शनिवार को सोजत विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में दिपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। सोजत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और पूर्व सदस्य, राज्य माटी कला बोर्ड के संपत कुमावत के तत्वावधान में स्नेह मिलन समारोह में आयोजित हुआ। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के संगठन महासचिव गोविन्द दवे खोखरा,राजेन्द्र लहर, मदन पंवार, लक्ष्मण सिरवी, महेंद्र पालरीया, धन्नाराम सीलू सहित कांग्रेसजन मौजुद रहे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*