PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
राजस्थान शिक्षक संघ आजाद का राजेश्री शिक्षक सम्मेलन का आगाज
(नारकोटिक्स ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी, समाजसेवी एवं सोजत विधायक प्रतिनिधि अनोप सिंह लखावत, समाजसेवी एवं भाजपा युवा नेता सुनील सीरवी सहित सैकड़ो संघ से जुड़े सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर शिक्षको व छात्र हितों पर हुई चर्चा
पाली जिले के सोजत रोड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीएम श्री में राजस्थान शिक्षक संघ आजाद के दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रथम सत्र का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी समाज सेवी,सोजत विधायक शोभा चौहान के प्रतिनिधि के रूप में अनोप सिंह लखावत समाजसेवी एवं भाजपा युवा नेता सुनील सीरवी , पर्यावरण प्रेमी भरत शर्मा ने शिरकत की कार्यक्रम का दीप प्रचलित कर नारकोटिक्स ब्यूरो के ज्वाइंट डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने कार्यक्रम का आगाज किया अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत बढ़ती जा रही है उसको रोकने के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो समय-समय पर कड़े कदम उठा रहा है और पुलिस के साथ सहित कार्रवाई करते हुए कई बड़े मादक पदार्थ तस्करों की संपत्ति को सीज किया है
सोनी ने कहा कि हमने जोधपुर शहर सहित राजस्थान में 3600 से अधिक हुक्का बैरन को बंद करवाने में सफलता प्राप्त की है साथ ही प्रदेश के नाम चिन्ह तस्करों की संपत्ति को भी खींचकर नशे के कारोबार को दोस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है समाज का आईना शिक्षक होता है और शिक्षक ही समाज के निर्माण में एवं भूमिका निभाता है इसलिए शिक्षकों को अपनी भूमिका निभाते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए इस दौरान समाज से भी अनूप सिंह लखावत ने शिक्षा के क्षेत्र में कई योगदान दिए हैं और उन्होंने आगे भी योगदान देने की घोषणा की है समाजसेवी सुनील सीरवी ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है और यहां से निकलने वाला छात्र देश के विकास में चौथी योगदान करता है इसलिए शिक्षक को भगवान का स्वरूप माना गया है। पर्यावरण प्रेमी भरत शर्मा ने शिक्षको से दिल की आवाज बनकर निष्ठा व समर्पण की भावना से शिक्षण कार्य करवाकर समाज व राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभाएं।कार्यक्रम में अतिथियों का जिला अध्यक्ष घनश्याम सैन साफा व माल्यार्पण व स्मृति चिन्हप्रदान कर सम्मान किया। समिति में सहसंयोजक श्री युधिष्ठिर शास्त्री, श्रवण कुमार गहलोत, मंच संचालन जयदेव व्यास, मनोहर सिंह राजपुरोहित व्यवस्थापक व स्वागत समिति मनोहर सिंह राजपुरोहित, सवाई सिंह सोलंकी, मोतीलाल अरोड़ा, सुनील सांखला, महेंद्र भारती, सत्यनारायण रजक, सुनील मेघवाल, राजेश सेन, ओमराधा जोशी ,किरण ओझा के सान्निध्य में सफलता पूर्वक आयोजन हुआ