PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
संत के मारपीट होने पर ग्रामीणों का आक्रोश।
सोजत रोड़ कस्बे के निकटवर्ती सवराड़ गांव में होलिया हनुमान जी मंदिर के पूजारी गोविंद गिरी महाराज के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा हुए मारपीट के मामले में आज सवराड़ में दुकानें बंद कर ग्रामीण हुऐ महादेव मंदिर शामिल जिसमे ज्ञापन बनाया गया जिसमे जांच थानाधिकारी जब्बरसिंह स्वयं करे, अपराधियो को तुरंत गिरफ्तारी की जाए, प्रसाशन द्वारा 24 घंटे के अंदर अपराधियो पता कर गिरफ्तारी राज खोलना व संतो को न्याय दिलाना अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा। जिसमे समस्त ग्रामीण व सभी हिंदू संगठन शामिल हुए व निर्णय लिया।