PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत | उपखंड स्तरीय राजपुरोहित प्रतिभावान सम्मान समारोह खेतेश्वर राजपुरोहित संस्थान में 7 सितंबर को आयोजित होगा। संस्थान अध्यक्ष किशोरसिंह रूपावास ने बताया कि संत आत्मानंद के जन्मोत्सव पर सोजत उपखंड के राजपुरोहित प्रतिभाशाली विद्यार्थी, जिन्होंने शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेकर समाज को गौरवान्वित किया है, उन योग्यताधारी प्रतिभाओं को भामाशाह जबरसिंह, छोटूसिंह, रतनसिंह, गणपतसिंह, पदमसिंह उदेश निवासी बिलाड़ा हाल हैदराबाद के सहयोग से समाज सम्मानित करेगा। समारोह में भावना राजपुरोहित पिलोवनी (तहसीलदार), मगसिंह राजपुरोहित चाड़वास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, सोनाली राजपुरोहित सुरायता जूनियर एसोसिएट, शेरसिंह राजपुरोहित कानावास व्याख्याता मौजूद रहेंगे।