PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सदकार्यो के लिए सदैव याद रहेगे समाजसेवी मेवाड़ा पूर्व सरपंच मेवाड़ा को श्रद्धांजलि देने वालो का लगा तांता
सोजत रोड़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बड़ा गुड़ा में पूर्व सरपंच समाजसेवी चंदमल मेवाड़ा के असामयिक निधन पर कई राजनेताओं, प्रबुद्धजनों व ग्रामीणों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की। इस मौके बड़ा गुड़ा ग्राम स्थित निवास पर आयोजित शोक सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि
हमेशा सदकार्यो से जुड़े रहते थे मेवाड़ा उन्होने बीमारी से लंबे समय तक संघर्ष किया।
सरपंच पद पर कुशलता से गांव की सेवा की। इसलिए अपने पुनित कार्यो के लिए सदैव याद किए जाएगें। उनके सरल व्यवहार ने हमेशा आमजन का दिल जीता है। अपने जीवन में अच्छे कार्य कर क्षैत्र में अच्छी ख्याति अर्जित की। उनके अच्छे कार्यो के लिए वे सदैव याद आएगें। मेवाड़ा अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ कर गए हैं मेवाड़ा के पुत्र तेजराज मेवाड़ा अभी पंचायत समिति सदस्य है