PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह टाक
सोजत रोड कस्बे सहित क्षेत्र में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर जयंती मनाई गई
एमजीजीएस विद्यालय सिसरवादा में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती ।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिसरवादा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान प्रकाश जी सिंगाड़िया CDEO (MGEP) पाली रहे। इस अवसर पर भाषण, कविता, गायन, चार्ट्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण वितरण किया गया । प्रधानाचार्य अर्जुन लाल चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय में निपुण मेले का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायड राम देवासी, ओमप्रकाश डांगा, रमेश कुमार, सुरेंद्र सतनामी, विमला देवी, सुनीता राजपुरोहित, सोहन सिंह, बलवीर कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रकाश कटारिया, अफसाना, ललिता देवी, आशा सिसोदिया, विक्रम कुमार एवम् गीता देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन परविंदर सिंह चौधरी ने किया।