PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
राजकीय सेवा गौरवमय पूर्ण कर सीरवी हुए सेवानिवृत्त
ग्रामीण ने सीरवी का
किया भव्य स्वागत
सोजत रोड़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बोरनाडी में निवासी पोकर राम सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुसालिया चिकित्सालय, में अपनी गौरवमय 35वर्ष 9 माह वरिष्ठ मेल नर्स के पद पर उत्कृष्ट गौरवान्वित व निष्ठा पूर्ण सेवा देकर से सोमवार हुए सेवानिवृत्त इस दौरान सीरवी का चिकित्सालय परिवार द्वारा गर्म जोशी से माल साफा पहनकर गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भव्य गाजो बाजो से स्वागत किया गया तो वही मंगलवार को सेवानिवृत्त व विद्यालय का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा सीरवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा नियुक्त होने एवं हमारे परिवार व ग्राम बोरनडी के गणमान्य भामाशाह द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का नवनिर्माण करवाने के उपलक्ष में लोकार्पण समारोह रखा गया है समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मदन दिलावर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री राजस्थान सरकार, पाली सांसद पीपी चौधरी, मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, पूरणमल शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैसलमेर, मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी, शिरकत करेंगे विद्यालय के लोकार्पण को लेकर तैयारियां जोरों पर है