PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पाली। सोजत रोड-सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरणी नींद.
उपखंड प्रशासन से निवेदन के उनकी नींद उड़ाएं ताकि आमजन को बचाया सके.
सोजत रोड है दुर्घटना का क्षेत्र कृपया संभल के चले.
सार्वजनिक निर्माण विभाग के भरोसे ना रहे विभाग नींद में.
पाली जिले के सोजत रोड कस्बे में विधुत विभाग कार्यालय से लेकर ओवर ब्रिज तक पड़े हैं बड़े-बड़े खढ्ढे प्रतिदिन हो रही हादसे कल रात में एक हादसे में युवा हुए गंभीर घायल
गत दिनों जिम्मेदारों की लापरवाही ले डूबी थी एक घर का चिराग कहीं ऐसा ना हो फिर बुझ जाए एक घर का चिराग
सोजत रोड कस्बे से होकर गुजरने वाले स्टेट हाईवे जगह-जगह पर पड़े हैं बड़े-बड़े गड्ढे
टूटी डगर कैसे हो सफर पाली जिले के सोजत रोड कस्बे से होकर गुजरने वाले स्टेट हाईवे की सड़क पर पड़े हैं बड़े-बड़े खढ्ढे दे रहे हैं हादसों को दावत प्रतिदिन हो रहे हादसे लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग नहीं दे रहा इस और ध्यान बार-बार ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाने के बावजूद भी सड़क नहीं हो रही सही कस्बे के विद्युत विभाग कार्यालय से लेकर ओवरब्रिज तक टूटी सड़कें ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी सड़क को सही नहीं करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है समय रहते अगर सड़क पर पड़े खढ्ढो को ठीक नहीं किया गया तो कस्बे के जागरूक लोग जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप धरने पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी
वीडियो