PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत रोड-स्वच्छता सेवा अभियान एवं रेल में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने, बेसहारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने, रेलवे ट्रेक सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों व आम जन को जागरूक किया
आरपीएफ डीएफसी निरीक्षक अखिलेश राजपुरोहित साथ में स.उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, कमल कुमार कलसी/उप परियोजना प्रबंधक/सिग्नल एवम टेलीकॉम ने सिसरवादा गाँव में प्रधानाचार्य अर्जुन लाल चौधरी, प्रतिनिधि सरपंच हनुमान सिंह , वार्ड पंच राकेश ,हेमा राम, पारसमल ,भवरलाल्,लक्ष्मण सिंह, सुनील , रवि , सुनीता पंवार ,दुर्गा सीरवी , कान्ता, मुलाराम् , एवम ग्रामीणों के साथ मीटिंग कि गई, जिसमे रेलवे ट्रैक पर होने वाले MRO तथा CRO के संबंध में चर्चा किया, जिसमे आवारा पशुओं को गौ शालाओं में रखने बाबत निवेदन किया साथ ही वर्तमान में देशभर में बहुत जगह असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर कोई समान रखकर रेल को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की जा रही है, जिसके संबंध में मीटिंग में मौजूद सभी गणमान्यों को ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं तत्काल इनके बारे में रेलवे को सूचित करने बाबत चर्चा कि गई,
बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसरवादा में प्रधानाचार्य अर्जुन लाल चौधरी की मौजूदगी में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” में विधार्थियो को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया, साथ ही विधार्थियो को रेलवे में सफर के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया ओर बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर तथा चलती ट्रेन पर पत्थर नही मारने चाइए, रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए हमेशा ऊपरी पुलों या अंडरपास का उपयोग करना चाहिए